मार्च में खोली गई देश की सबसे बड़ी एलिवेटेड सड़कों में एक गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड की कलई पहली ही बारिश में खुल गई. गुरुवार सुबह दिल्ली, एनसीआर समेत गाजियाबाद में हुई भारी बारिश में राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड पर भरी जलभराव हो गया. यह एलिवेटेड रोड नहीं, बल्कि एक नहर की तरह दिख रही थी. इस फ्लाईओवर से गुजर रहीं कई गाड़ियां इस जलभराव में फंस गईं. राजनगर से दिल्ली यूपी गेट के लिए बनाया गए इस फ्लाईओवर पर जलभराव के बाद लंबा जाम लग गया. यूपी गेट के पास अंडरपास में पानी भरने की वजह से भी लोग फंस गए.बता दें कि गाजियाबाद में यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक छह लेन वाले एलिवेटेड रोड का उद्घाटन इसी साल मार्च में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. 10.30 किलोमीटर लंबी यह एलिवेटिड सड़क दिल्ली से मेरठ, मुरादनगर और मोदीनगर को जोड़ती है.इस एलिवेटेड रोड को बनाने में 1171 करोड़ रुपए का खर्च आया था. बावजूद इसके जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने की वजह से एलिवेटेड रोड नहर में तब्दील हो गई. हालात ये थे कि वहां से गुजर रही कई गाड़ियों के अंदर पानी घुस गया.राजधानी दिल्ली, एनसीआर समेत गाजियाबाद में गुरुवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से हालांकि लोगों को राहत जरूर मिली है. लेकिन यह बारिश लोगों के लिए परेशानी का शबब भी बन गई. जगह-जगह जलभराव और घरों में पानी घुसने से लोग खासा परेशान हुए.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






