जनपद बहराइच में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड जिसकी जिम्मेदारी प्रभारी निरीक्षक महिला थाना मंजू पाण्डेय व उमेश यादव प्रभारी उपनिरीक्षक एण्टी रोमियो शाखा बहराइच को दी गयी है जिनके द्वारा जनपद के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ इलाके आदि स्थानों पर महिलाओं के साथ व अभद्रता अश्लील हरकत आदि करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। जिसके अन्तर्गत दिनांक 26.07.2018 मरीमाता मन्दिर, महिला डिग्री कालेज, किसान डिग्री कालेज व पानी टंकी स्थित कोचिंग सेंटर बहराइच के पास तथा आस पास के चौराहों पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना मंजू पाण्डेय व उमेश कुमार यादव प्रभारी उपनिरीक्षक एण्टी रोमियो शाखा, म0 आ0 निर्मला सैनी, अंजली वर्मा, लक्ष्मी व का0 राघवेन्द्र सिंह द्वारा चेंकिग की गई। इस दौरान किसान डिग्री कालेज परिसर व आस-पास 3 शोहदो को लड़कियों पर अनावश्यक टिपण्णी व छीटांकशी करते हुए पकड़ा गया। पकड़े गय शोहदो को महिला थाना लाकर उचित कार्यवाही की गई। शोहदो को माता –पिता व अभिभावकों के सामने बुलवाकर माफीनामा भरवाया गया। माफीनामा के बाद इन सभी को भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की हिदायत दी गयी। चेतावनी दिए गये शोहदों का नाम व पता:
मो0 तौशिफ पुत्र मुस्ताक अहमद, नि0 दोनक्का, थाना- दरगाह शरीफ, जनपद- बहराइच I मो0 नं0 8423095574
शारिक अली पुत्र नाजिम अली, नि0 वशीरगंज, थाना- कोतवाली नगर, जनपद-बहराइच I मो0 नं0 8601107993
सफी अहमद पुत्र नूर मोहम्मद, नि0 चांदपुरा, थाना- कोतवाली नगर, बहराइच I मो0 नं0 6388309939
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






