मोतीगंज गोंडा स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध शराबबनाने वाले कारोबारियो के खिलाफ बीते दिवस के शाम जब छलकता है जाम, के ऐन समय पर क्षेत्र के गढी गाव मे की छापेमारी जिसमे तीन करोबारियो के यहा से प्रति घर से 20,20ली जनलेवा शराब बरमद कर कारोबारियो दिलाधारी पुत्र इन्दर, ज्योति पुत्र जगदेव,सुन्दरा पत्नी जगदत्त के घर से शराब बरामद किया गया। जबकि मैकशी जाम के आशिक पुलिस को देखते ही भाग गये। टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक अनिल कुमारमिश्रा,, यस आई सतेन्द्र वर्मा, आरक्षी प्रदीप सिंह, महिला आरक्षी मौसमी सिंह द्वारा बीती शाम लगभग 7बजे की गयी छापेमारी। भेजे ही सरकार शासन प्रशासन द्वारा जानलेवा अवैध शराब बनाने पर अंकुश रोक लगाने का अभियान चले। बावजूद भी शराब कारोबारी अपनी हरकतो से बाज नही आरहे है आये दिन माल बरामद लहन नष्ट फिर जेल लेकिन रात गयी, बात गयी वाली होकर ही रहती है फिलहाल पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने वाले के खिलाफ निरन्तर अभियान चल रहा है पुलिस का बन्द कराने मे कितने हद तक कामयाब होती है बडी चुनौती पुलिस के सामने है। थानाध्यक्ष प्रियवन्द मिश्रा ने बताया कोई भी गलत कार्य करने वाला बक्सा नही जायेगा सुधर जाये या जाये जेल। ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






