रुपईडीहा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की सालाना बैठक स्टेशन रोड परिसर स्थित अनिल मेडिकल हाल के सभाकक्ष में हुई। जिसमें एसोसिएशन के गत सत्र के आय-व्यय का ब्योरा एवं वित्तीय स्थिति तथा गतिविधियों का लेखा-जोखा दिया गया। इसके बाद रुपईडीहा शाखा के चालू सत्र के लिए पदधारकों का चुनाव हुआ। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक राजू मदेशिया ने की। इस दौरान चुनाव पर चर्चा किए गया। इसके बाद बतौर निर्वाचन पदाधिकारी डा. राजन गुप्ता की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया संपन्न की गई। जिसमें डाॅ0 बैजनाथ गुप्ता को अध्यक्ष तथा डाॅ0 याकूब अंसारी व अंकित अग्रवाल को उपाध्यक्ष, महामंत्री मोहम्मद यासीन, मंत्री हारुण अंसारी और विक्रम साहू, कोषाध्यक्ष रोमान अहमद, संगठन मंत्री अलखराम वर्मा, मीडिया प्रभारी सूरज मिश्रा व राजितराम वर्मा आदि को पद के लिए निर्विरोध चुना गया। इनके अलावा अन्य पदों के पदधारकों का भी निर्वाचन हुआ। इससे पहले तत्कालीन संरक्षक राजू मदेशिया ने सत्र 2017-2018 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया तथा बैठकों का विवरण पेश किया। इस मौके पर सभी मेडिकल स्टोर के लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






