बहराइच 21 जुलाई। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार की देर शाम जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि जिन विभागों को पौधरोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है परन्तु उनके पास पौधरोपण के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध न होने पर, ऐसे विभाग प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच से समन्वय कर पौधरोपण के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे। जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि ऐसे विद्यालय जहाॅ पौधरोपण के लिए भूमि उपलब्ध है, उनका कलस्टर के रूप में चयन करते हुए विद्यालयों की सूची डीएफओ बहराइच को उपलब्ध करा दें। इसी सन्दर्भ में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि राजस्व विभाग अन्तर्गत उपलब्ध भूमि का तहसीलवार विवरण शीघ्र ही डीएफओ बहराइच को उपलब्ध करा दिया जायेगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी लक्षित विभागों को निर्देश दिया कि आवंटित लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक दशा में पौधरोपण सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे विभाग जिनके पास भूमि उपलब्ध नहीं है समय से डीएफओ बहराइच से सम्पर्क कर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए वृक्षारोपण की कार्ययोजना तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि पौधरोपण का कार्य शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में से है, इसलिए इस कार्य में किसी प्रकार की बहानेबाज़ी को सम्बन्धित अधिकारी की लापरवाही मानते हुए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि प्रत्येक दशा में पौधरोपण के लक्ष्य को पूर्ण किया जाय। इस वर्ष सम्पूर्ण प्रदेश में 9.16 करोड़ जबकि जनपद बहराइच को लगभग 15 लाख पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय वन नीति 1988 एवं राज्य वन नीति 2017 के अनुसार प्रदेश का एक तिहाई भू-भाग वनाच्छादित व वृक्षाच्छादित हो। भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट 2017 के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का मात्र 6.09 प्रतिशत वनावरण तथा 3.09 प्रतिशत क्षेत्र वृक्षावरण कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 9.18 के मात्र प्रतिशत क्षेत्र (22,121 वर्ग कि.मी. भू-भाग) में ही वनावरण एवं वृक्षाच्छादन है। डीएफओ श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा यह अपेक्षा की गयी है कि वर्ष 2018-19 में समस्त विभागों का समावेश करते हुए जन आन्दोलन के रूप में सबकी जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराया जाय। उन्होंने बताया कि जनपद में पौधरोपण के लिए पौधों की कोई कमी नहीं है। वन विभाग बहराइच में 1464391, कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में 39289, उद्यान विभाग में 120675 तथा निजी पौधशालाओं में 731000 कुल 2355355 पौधे उपलब्ध हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, उप प्रभागीय वनाधिकारी पी.एस. त्रिपाठी व पी.सी. पाण्डेय, क्षेत्रीय वनाधिकारी बहराइच डी.के. सिंह, अब्दुल्लागंज के जे.पी. चैबे, नानपारा के राशिद जमील, चकिया के ज़हीर मिर्ज़ा व रूपईडिहा के ए.के. सिद्दीकी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






