बहराइच। थाना फखरपुर पुलिस ने आज, मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को दो मोबाइल, नगदी व एक मोटरसाइकिल, 2 नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल। बताया जाता है कि आज श्री दिनेश कुमार शर्मा क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष फखरपुर श्री कपिल देव चौधरी मय फोर्स द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर बौडी मोड़ से अभियुक्त रजीउल्ला उर्फ जुल्ला निवासी मोहोइ दा0 घासीपुर थाना फखरपुर जिला बहराइच व 2. समीर खान पुत्र लल्लन निवासी छोटी बाजार कानूनगो पूरा दक्षिणी थाना कोतवाली नगर बहराइच को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 2अदद मोबाइल। तीन हजार नगदी, एक अदद मोटरसाइकिल व दो नाजायज चाकू संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 142/18 धारा 380/411 IPC वह मुकदमा अपराध संख्या 143/18 धारा 41/411 IPC 419 /420/467/468/471 IPC मुकदमा अपराध संख्या 144/18 धारा 4/25 आयुध अधिनियम 145/18 आयुध अधिनियम में गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






