बहराइच 13 जुलाई। मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शासन के निर्देशानुसार सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने अधीनस्थ कार्यालयों के लिए ई-आफिस एम्पलाई मास्टर डेटा बेस मैनेजर (ई.एम.डी.) नामित करें तथा तत्सम्बन्धी सूचना निर्धारित प्रारूप पर 02 दिवस के अन्दर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बहराइच के कार्यालय को उपलब्ध कराना करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि ई-आफिस एम्पलाई मास्टर डेटा बेस मैनेजर (ई.एम.डी.) प्रत्येक सम्बन्धित विभाग/कार्यालय के एक शासकीय अधिकारी/कर्मचारी ही होंगे। इस सम्बन्ध में कम्प्यूटर/तकनीकी जानकारी के लिए दिवाकर श्रीवास्तव मो.न. 8423278723 से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। सीडीओ राहुल पाण्डेय ने बताया कि सभी विभागाध्यक्ष जनपद स्तरीय कार्यालयों/संस्थाओं में निकनेट अथवा वी.पी.एन. कनेक्टिविटी तथा कम्प्यूटर, यू.पी.एस., प्रिन्टर, स्कैनर आदि आधारभूत सुविधाओं के लिए निर्धारित मानकों के अनुसार अथवा उच्चतर विशिष्टयों सहित, जेम (जीईएम) पोर्टल से क्रय करना सुनिश्चित करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






