बहराइच 13 जुलाई। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय ने एम्बुलेन्स सेवा 102/108 के प्रोग्राम मैनेजर सुमित कुमार दुबे को निर्देश दिया है कि 03 दिवस के अन्दर जनपद के अधिक दुर्घटना संभावित स्थानों (ब्लैक स्पाट्स) पर 24 घण्टे एम्बुलेन्स 108 खड़ी करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा इस सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही से अवगत भी करायें। उल्लेखनीय है कि 21 जून 2018 को आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा निर्देश दिये गये थे कि जनपद में चिन्हित (ब्लैक स्पाट्स) अतिदुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों यथा घाघराघाट, मरौचा, अलियाबुलबुल, कैसरगंज कस्बा, टिकोरा मोड़, खुटेहना, बेरिया, बनकटा, उधरना सरहदी व गिरगिट्टी के आस-पास एम्बुलेन्स की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय ताकि दुर्घटना में घायल किसी व्यक्ति को बिना समय गॅवाये चिकित्सीय मदद मिल सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






