(रिपोर्ट-रुद्र अदित्य ठाकुर)
बहराइच महसी अंतर्गत ग्राम सभा रायपुर के मजरा भिखारी सिंह पुरवा गांव निवासी मलखान सिंह पुत्र वीर विक्रम सिंह के यहां दिनांक 11 जुलाई 2014 को चोरों ने ₹ दो लाख दस हजार रूपये तथा घर के बच्चों से लेकर बुजुर्गों के कपड़ों का पत्ता साफ कर दिया
भिखारी पुरवा निवासी मलखान सिंह जो कि 11 जुलाई किरात में अपने घर पर नहीं थे उनके घर केवल महिलाएं ही थी तभी 11 जुलाई 2018 की रात कौन के घर में चोरी हो गई जिसमें रजनी सिंह जो कि मलखान सिंह की बहन है रजनी सिंह के दो लाख रूपये जमीन खरीदने के लिए रखे थे उसको उठा ले गए तथा घर के बच्चों सहित सभी सदस्यों के कपड़े भी नहीं छोड़े कपड़े भी उठा ले गए तथा घर गृहस्ती का सामान जो था वह भी उठा ले गए तथा मलखान सिंह के भी ₹10000 घर पर रखे थे वह भी साथ ही चोर उठा ले गए सुबह जब सभी महिलाएं जगी तो देखा चोरी हो गई है लगभग 1 महीने पहले ही उसी भिखारी सिंह पूर्वा गांव में आघात चोरों ने सुरेश सिंह पुत्र स्वर्गीय दीप सिंह के यहां भी इसी तरह की चोरी हुई थी लेकिन राजापुर ग्राम सभा प्रधान सहित कुछ लोगों ने सुरेश सिंह को FIR करने से मना किया था इसीलिए अभी तक चोरों की चोरी का सिलसिला जारी है मलखान सिंह एक गरीब आदमी है जो कि किसी तरह से अपने परिवार का पालन पोषण करता है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






