(रिपोर्ट – रुद्र आदित्य ठाकुर )
बहराइच महसी। ब्रिज ऑफ होप के चाइल्ड केयर प्रोजेक्ट सेंटर रायपुर महसी बहराइच द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस जन जागरूकता दिवस रैली निकाली गई जिसमें संस्था के बच्चों द्वारा बढ़ती हुई जनसंख्या पर नियंत्रण करने व कम संतान सुख इंसान व हम दो हमारे दो के प्रचार-प्रसार हेतु रैली निकाली गई संस्था के रिवरेन्ट फादर अभिषेक सहाय तथा रीजनल कोऑर्डिनेटर अमोल दास के निर्देशन में बढ़ती जनसंख्या समस्या रोकथाम परिवार नियोजन के विषय में विस्तार से ग्रामीण व समुदाय के लोगों को बढ़ती जनसंख्या पर प्रभावी नियंत्रण हेतु रैली के माध्यम से जागरुक किया गया। तथा ऐसे सामाजिक कार्यों हेतु अभिभावक व समुदाय के लोगों ने संस्था की सराहना की रैली की अध्यक्षता प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अविनाश कुमार ने किया तथा इसके अलावा एस w राजेश कुमार शिक्षक धर्म प्रकाश मिश्रा धर्मेंद्र कुमार मिश्र निरंकार सिंह चंद्रभान मौर्य नीलम साहू घनश्याम सिंह व तारा सिंह की देखरेख में यह रैली संपन्न हुई
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






