फैजाबाद। रेलवे के लोको पायलट कर्मचारी की पिटाई का मामला। जीआरपी के 3 सिपाहियों के खिलाफ मारपीट का दर्ज हुआ मुकदमा। जीआरपी के सिपाही रवींद्रनाथ गौड़ कमलेश यादव व उमेश चंद्र वर्मा पर दर्ज हुआ केस। जीआरपी थाने में दर्ज हुआ केस। जीआरपी में ही तैनात है तीनों सिपाही। तीनों सिपाही पर लोको पायलट कर्मचारी को पीटने का आरोप। तीनों के निलंबन की कार्रवाई पर अड़े हैं रेलवे कर्मचारी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






