बहराइच 08 जुलाई। ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत संचालित मिशन इन्द्रधनुष की समीक्षा के लिए शनिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपदीय टास्क फोर्स की बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने आयुष्मान भारत व टीकाकरण की प्रगति, लक्ष्य के सापेक्ष न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की मंशानुरूप 0 से 05 वर्ष आयु तक के सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि अभियान के दौरान एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहने पाये। उन्होंने बताया कि टीकाकरण कार्य की मानीटरिंग जिला स्तर पर की जायेगी। बैठक के दौरान बताया गया कि दिसम्बर 2018 तक टीकाकरण का लक्ष्य 90 प्रतिशत निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष जनपद में अब तक 68 प्रतिशत की पूर्ति हो सकी है। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिया कि टीकाकरण के तीन चरण और चलाये जाने हैं, आप सभी लोग प्रत्येक दिन अभियान मोड में रहकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल करें। बैठक के दौरान बताया गया कि सर्वे के दौरान पाया गया कि ब्लाक फखरपुर, जरवल, कैसरगंज व पयागपुर के 40 गांवों में अभी तक हेड काउन्ट नहीं किया गया है, वहीं 240 गांव ऐसे हैं जहां आशा के कमजोर होने या अन्य कारणों से टीकाकरण कार्य प्रभावित होता है। सर्वे के दौरान यह भी पाया गया कि ब्लाक फखरपुर व जरवल में 63 बच्चे हेड काउन्ट से छूट हुए पाये गये हैं तथा 317 गांव ऐसे हैं जहाॅ की हेड काउन्ट रिपोर्ट अभी तक पोर्टल पर अपलोड नही हुई है। मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ब्लाक फखरपुर, जरवल, कैसरगंज व पयागपुर के एमओआईसी को निर्देश दिया कि हेड काउन्ट कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। सम्बन्धित को अपने स्तर से निर्देशित करते हुए हेड काउन्ट कार्य त्रुटिरहित ढं़ग से कराया जाय और जांच भी करते रहे है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि माईक्रोप्लान बनाकर जमा कर दें। उन्हांेने सीएमओ को निर्देश दिया कि बीएसए के सहयोग से प्रभात फेरी व जागरूकता रैली भी निकाली जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि एमाओआईसी व एबीएसए आपस में समन्वय स्थापित कर तिथि निर्धारित कर प्रभात फेरी व जागरूकता रैली निकाले। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने डीएसओ को निर्देश दिया कि कोटेदारों के माध्यम से भी टीकाकरण कार्य में सहयोग किया जाय। जिससे शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जहां टीकाकरण के लिए अनिच्छुक घर हो वहां मीटिंग करायी जाय। जिससे अनिच्छुक घर टीकाकरण के लाभों के बारें मंे जागरूक हो सके। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिरोध क्षेत्रों का अपने स्तर से भ्रमण कर लें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर जुबैर बेग, पयागपुर डा. संतोष उपाध्याय, कैसरगंज पंकज कुमार, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह, डीआईओएस राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, बीएसए एसके तिवारी, उप निदेशक कृषि डा. आरके सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






