Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, March 25, 2025 4:57:54 AM

वीडियो देखें

विधायक सदर व डीएम ने शौचालय व अखाड़े का किया लोकार्पण

विधायक सदर व डीएम ने शौचालय व अखाड़े का किया लोकार्पण

गोंडा। रविवार को नगर पालिका परिषद गोण्डा की ओर से नगरवासियों को दो सौगातें मिलीं। रोडवेज बस स्टाप के निकट सार्वजनिक शौचालय तथा पुरानी सब्जी मण्डी के निकट 107 साल पुराने अखाड़े का जीर्णोद्धार के बाद जनसामान्य के लिए लोकार्पण हुआ। मुख्य अतिथि विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव ने जनता को दोनों सौगातें समर्पित कीं। नगर मजिस्ट्रेट पीडी गुप्ता व नगर पालिका अध्यक्ष उज्मा राशिद सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सदर विधायक व डीएम ने फीता काटकर शौचालय व अखाड़े का लोकार्पण किया। ईओ नगर पालिका बलबीर यादव ने बताया कि रोडवेज बस स्टाप पर नगर पालिका गोण्डा की ओर से आधुनिक सार्वजनिक शौचालय बनवाया गया है जिससे आम लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। इसके अलावा नगर के मनोरंजन तिराहे के निकट पुरानी सब्जी मण्डी में 107 पुराने अखाड़े जिसमें पहलवान पहले रियाज किया करते थे, का जीर्णोद्धार के उपरान्त लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के बाद विधायक सदर व डीएम ने जीआईसी की बाउण्ड्री के किनारे पौध रोपण भी किया। इस अवसर पूर्व चेयरमैन कमरूद््दीन, पूर्व एमएलसी रघुराज प्रसाद उपाध्याय, पूर्व विधायक तुलसी दास राय चन्दानी, वरिष्ठ पत्रकार एसपी मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी केके श्रीवास्तव, महेन्द्र सिंह छाबड़ा, क्षेत्रीय सभासद प्रकाश आर्य हीरू, सभासदगण अब्दुल सईद, रहमान खान, आलम अली, रईस एडवोकेट, फहीम सिद्दीकी, राजेश चन्दानी सहित सभी सभासद व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *