लखनऊ मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘धड़क’ के प्रमोशन के लिए नवाबों के शहर लखनऊ में हैं। सोमवार को अभिनेत्री जाह्नवी कपूर फिल्म के कोस्टार ईशान खट्टर के साथ चार गाड़ियों का काफिला जब कार्यालय के अंदर दाखिल हुआ। उनके चाहने वालों को हुजूम लग गया। पहली बार आई हूं.. जाह्नवी कपूर ने बताया कि वो अदब और तहजीब वाली इस नवाबों की नगरी में पहली बार आई हूं, लेकिन यहां के लोगों प्यार देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगा की नई मेहमान हूं। यहां के लोगों का बात करने का अंदाज और कल्चर बहुत पसंद आया। वहीं, अभिनेता ईशान खट्टर ने अपने अनुभव के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि यह मराठी फिल्म सैराट पर आधारित जरूर है मगर उससे काफी अलग है। कैमरे में कैद करने जमा हुए दर्शक: दर्शक उनकी एक झलक को अपने कैमरों व मोबाइल में कैद करने की कोशिश करने लगे। इसपर दोनों कलाकारों ने हाथ हिलाकर अपने चाहने वालों का अभिनंदन स्वीकार किया। हर कोई इस यादगार पल को अपने कैमरे में कैद करने के लिए व उनकी एक झलक पाने को उत्साहित नजर आया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






