( रिपोर्टः रुद्र आदित्य ठाकुर) नानपारा बहराइच कोतवाली नानपारा अंतर्गत नवाबगंज मोड विद्युत पावर कारपोरेशन के पास प्रतीक्षा इंटरप्राइजेज की दुकान चल रही थी जिसका शटर का ताला काटकर चोरों ने किया लाखों की चोरी कर कामयाब हो गए ज्ञात हो कि प्रभात श्रीवास्तव निवासी नानपारा नवाबगंज मोड विद्युत कारपोरेशन के पास उनकी प्रतीक्षा बैटरी इंटरप्राइजेज की दुकान चल रही थी जो बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा शटर का ताला काटकर दुकान में घुसकर दुकान में रखा बैटरी सोलर पैनल और अन्य सामान एवं नगदी ₹4300 सहित लाखों का सामान चोरी करने मैं चोर कामयाब हो गए जबकि उनका पैतृक मकान सिसवारा में है वह जब सुबह दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान के शटर का ताला कटा हुआ देख उनके होश उड़ गए जिसकी सूचना स्थानीय थाना कोतवाली नानपारा में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






