बहराईच
मिहीपुरवा स्थिति लिटिल एंजिल स्कूल की प्रधानध्याक/प्रबन्धक व प्राइवेट स्कूल एवं जिला सिकरेटरी तथा प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रेन वेफेयर एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह को कलकत्ता के पांच सितारा होटल में वेलफेयर की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान महामहिम गंगा प्रसाद ने शिक्षा जगत में सराहनीय कार्य के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया उक्त कार्यक्रम में वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमाइल अहमद के अलावा पश्चिमी बंगाल के पंचायत राज्य मंत्री गुलाम रब्बानी व 29 राज्यों से आय प्रतिनिधयों ने भाग लिया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीनियर आई0ए0एस0दिनेश सोहरा ने भारत सरकार में शिक्षा के व्यापक प्रचार प्रसार पर बल दिया। इस अवसर पर वेफेयर के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमाइल अहमद ने सभी उपस्थित जानो को शिक्षा का अवसर मिले जिस के लिये लिए दृढ़ संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के दौरान मिले राष्ट्रीय पुरस्कार को लेकर सुनील सिंह व कमल सिंह के बहराईच पंहुचते ही बधाइ देने वालो का तांता लग गया बधाई देने वालो में जिले के तमाम समाज सेवी,शिक्षा विद,व अभिभावक शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






