कानपुर के हैलट अस्पताल में जून माह में आईसीयू का एसी फेल होने से पांच मरीजों की मौत को लेकर दाखिल जनहित पर याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. इस मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है. कोर्ट ने राज्य सरकार को मोहलत देते हुए 24 जुलाई तक अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है. याचिका में हैलट अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने और पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की गई है.28 जून को मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार से अब तक उठाये गए कदमों की जानाकारी मांगी थी. इसके साथ ही अस्पताल में लगे वेंटिलेटर और एसी की भी स्थिति के बारे में कोर्ट ने जानकारी तलब की थी. कोर्ट ने पूछा है कि मरीजों की मौत के मामले में क्या कोई एफआईआर दर्ज करायी गई है.याचिका में एक जांच कमेटी के गठन की भी मांग की गई है. जो अस्पताल की व्यवस्थाओं पर रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट में पेश करे. विधि छात्र राज जायसवाल, मोहम्मद सलमान, सिद्धार्थ सहाय और सौरभ साहू की ओर से याचिका दाखिल हुई है. जस्टिस अभिनव उपाध्याय की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है.बता दें कि कानपुर के हैलट हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग में अचानक आईसीयू का एयर कंडीशन प्लांट खराब हो जाने की वजह से वार्ड में भर्ती पांच मरीजों की मौत हो गई थी. जिस समय एसी फेल हुआ था, उस वक्त आईसीयू में चार बच्चों समेत 11 मरीज भर्ती थे. अस्पताल प्रशासन ने मौत की जांच के आदेश दे दिए थे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






