बहराइच जिले में आज आखिरी बड़े मंगल के दिन बशीरगंज में कमेटी बहराइच के राजा गणपति बप्पा के सभी सेवकों ने भव्य भंडारे का आयोजन किया जिसमे अध्यछ मनीष रस्तोगी जी एवं कोषाध्यछ विजय शंकर गुप्ता जी ने बजरंगबली को प्रशाद का भोग लगाकर भंडारे की शुरुवात की सभी भक्तों ने प्रशाद ग्रहण कर बजरंग बली के नारे लगाते हुए झूमते रहे। कमेटी के सेवक पप्पू चाचा, प्रकाश गुप्ता, कन्हैया सोनी, राकेश चंद श्रीवास्तव, दीनु गुप्ता, रामकुमार सोनी, हिमांशु गुप्ता, आकाश सोनी, शिवाराज गुप्ता, अखिलेश यादव ‘गोले’, विनय सोनी, गौरव अग्रवाल, विनोद श्रीवास्तव ‘अखिलेश’, नितीश रस्तोगी, मुकुल रस्तोगी, शुभम सोनी, स्वतंत्र गुप्ता, अमरीश साहू, आदि लोग रहे शामिल। वही छोटी बाजार में शिछा मंत्री श्री मती अनुपमा जायसवाल ने बजरंग बली का प्रशाद बाटा जिसमे काफी लोगों ने प्रशाद प्राप्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






