(रिपोर्ट-रुद्र आदित्य ठाकुर / के के मिश्रा)
महसी/बहराइच !हरदी थाना क्षेत्र के बम्भौरी ग्राम सभा के मिश्रन पुरवा में पंच कबारिया की लड़की की शादी थी बारात सीता पुर जिले से आयी थी बारात का धूम धाम से स्वागत हुआ फिर दहेज को लेकर तकरार हुई फिर मारपीट हुई और किसी ने 100 नम्बर पुलिस को बुलाया मामला दर्ज हुआ तो दहेज प्रथा का ही मैटर सामने आया फिर लड़की वालों ने शादी से इंकार कर दिया थानाधयच्छ दिनेश सिंह विष्ट ने वर पछ से दी गई धनराशि वापस कराकर मामला रफा दफा कर दिया संयोग यह रहा कि उस लड़का व लड़की का निकाह अलग अलग निकाह भी हुआ 24 के अंदर हो गया मामले में जय शंकर पांडेय ग्राम प्रधान समेत कई गण मान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे!
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






