(रिपोर्ट :शादाब हुसैन) बहराइच 21 जून 2018 नानपारा में मुस्लिम समुदाय के पांच व्यक्तियों पर लगाए गए रासुका को हटाए जाने को लेकर प्रतिनिधिमंडल 21 जून 2018 को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बहराइच से मुलाकात करेगा। मुलाकात के बाद पत्रकार वार्ता की जाएगी। सूबे में वंचित समाज पर थोपे जा रहे रासुका के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह मुलाकात तय की गई है।
रिहाई मंच द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रतिनिधि मंडल में रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब, पूर्व आईजी एसआर दारापुरी, सलीम सिद्दीकी, जैद अहमद फारुकी, सृजनयोगी आदियोग, राबिन वर्मा, वीरेन्द्र गुप्ता, नागेन्द्र यादव, राजीव यादव के अलावा पीड़ित परिवार के सदस्य भी शामिल रहेंगे। रासुका के तहत निरुद्ध किए गए पांच नौजवान मुन्ना, नूर हसन, असलम, मकसूद रजा और मो0 अरषद की रिहाई और रासुका जैसे कानूनों के राजनीतिक इस्तेमाल को रोकने को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से प्रतिनिधि मंडल मुलाकात करेगा।
गौरतलब है कि पिछली 2 दिसंबर को नानपारा, बहराइच में बारावफात के जुलसू के दौरान दो समुदायों मंे तनाव हो गया था। इसके बाद पांच लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत निरुद्ध कर दिया गया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






