गजाधरपुर( बहराइच)
फखरपुर ब्लॉक के रसुपुर द्रहटा में आज कोटे का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग सपन्न हुआ। चुनाव में ब्लॉक अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल की तैनात रही। दोनो पार्टियों के लोगो को अलग अलग पंडाल में बैठाकर गिनती करवाई गई जिसमें पुराने कोटेदार के लड़के सर्वेश वर्मा को 708लोगो की सहमति प्रदान हुई विजयी मौजूदा कोटेदार नन्दकुमार मौर्या निवासी द्रहटा को 771 लोगो का समर्थन प्राप्त हुआ मौके पर मौजूद ब्लॉक अधिकारी एडीओ पंचायत अशोक कुमार श्रीवास्तव, मृत्युंजय यादव एडीओ आई एस बी,गुलामुदिन गिलानी सेक्रेटरी,ने प्रस्ताव कर
नन्द कुमार मौर्या को कोटे की नियुक्ति कर कागजात प्रदान किए इस मौके पर एसओ फखरपुर कपिलदेव चौधरी एसआई रामनरायन राकेश सिंह सहित भारी पुलिस बल तैनात रही इस मौके पर ग्राम प्रधान मनफूल सहनुर रियाज खा राइस खा चेतराम मौर्या सकील खा शिवपाल याकूब खा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






