आज दिनांक 19.06.2018 को *श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री सभाराज* महोदय जनपद बहराइच के कुशल निर्देशन व नेतृत्व में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्री अजय प्रताप अपर पुलिस अधीक्षक नगर* व *श्री दिनेश कुमार शर्मा क्षेत्राधिकारी कैसरगंज* के कुशल निर्देशन में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक *श्री अफसर परवेज* के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्री श्रवण कुमार वर्मा मय हमराह के तलाश वांछित क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखविर खास की सूचना पर दिनाँक 19.06.2018 को थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 192/18 धारा 419,420,468 भा0द0वि0 मे नामजद अभि0 राजेश कुमार सोनी पुत्र अशर्फी लाल सोनी नि0 करहना थाना हरदी जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः*
1- राजेश कुमार सोनी पुत्र अशर्फी लाल सोनी नि0 करहना थाना हरदी जनपद बहराइच
*गिरफ्तारी टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक अफसर परवेज थाना कैसरगंज बहराइच। 2.उप निरीक्षक श्री श्रवण कुमार वर्मा थाना कैसरगंज बहराइच। 4.का0 दीपक मिश्रा थाना कैसरगंज बहराइच। 5.का0 अमित कुमार थाना कैसरगंज बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






