गोंडा। ग्राम स्वराज अभियान के तहत सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तृतीय चरण का शुभारम्भ गोंडा डीएम कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव ने सोमवार को शिक्षाक्षेत्र झंझरी अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कपूरपुर में किया। डीएम ने फीता काटकर तथा नवजात बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान की औपचारिक शुरूआत की। बताते चलें कि भारत सरकार द्वारा ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिले के 7 गांव तथा राज्य सरकार द्वारा 16 गांव व 7 नगर पालिका एवं नगर पंचायतों सहित कुल 30 गांव चयनित किए थे जहाँ पर सघन अभियान चलाकर गर्भवती महिलाओं तथा 0-5 वर्ष के बच्चों के ऐसे बच्चे जो किन्हीं कारणोंवश टीकाकरण व पोलियो ड्राप्स से वंचित रह गए थे उनका टीकाकरण किया जाना है। चयनित 7 गांवों में ब्लाक झंझरी अन्तर्गत कपूरपुर गांव में पहुंचकर डीएम ने सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के अन्तिम और तृतीय चरण का शुभारम्भ किया। सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 18 जून से 22 जून तक चलेगा जिसमें प्राथमिक विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा छूटे हुए चिन्हांकित बच्चों व महिलाओं की ड्यूलिस्ट के अनुसार घर-घर जाकर टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिए ड्यूलिस्ट के अनुसार छूटे हुए गांवों में आशा व एएनएम गांव में जाकर सत्र लगाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण करेगीं तथा रिपोर्ट सीएमओ को देगीं। डीएम ने सीएमओ को हिदायात दी कि वे स्वयं पूरे अभियान की मानीटरिंग करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई गर्भवती महिला व बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहने पावे। सघन मिशन इन्द्र धनुष अभियान के शुभारमभ के अवसर पर सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्तव, प्रभारी अधीक्षक झंझरी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी डा0 देवेन्द्र श्रीवास्तव, डा0 आर0पी0 सिंह, यूनीसेफ से अश्वनी श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय कपूरपुर ओम शंकर यादव, बब्बू मिश्रा, आरजी यादव, पंकज तिवारी, डा0 देवराज, ग्राम प्रधान कपूरपुर तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






