गोंडा। खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए गोंडा डीएम कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव ने सोमवार को सरकारी कोटे की दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी में मिली खामियों पर डीएम के आदेश पर कोटेदार की जमानत राशि जब्त कर ली गई है। विकासखण्ड झंझरी अन्तर्गत ग्राम कपूरपुर के कोटेदार के यहां अचानक डीएम के पहुंचने पर हड़कम्प मच गया। डीएम ने पहुंचते ही कोटेदार से स्टाक सत्यापन के लिए रजिस्टर मांगा तो कोटेदार धूपनरायन स्टाॅक रजिस्टर नहीं दिखा सके। डीएम ने वहां पर लगे तौल कांटे पर स्वयं बांट रखवाकर कांटे की पड़ताल की जिसमें आधा किलो का अन्तर पाया गया। डीएम ने वहीं पर कोटेदार को जमकर फटकार लगाई तथा पूर्ति निरीक्षक को तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए। पूर्ति निरीक्षक की जांच में पात्र गृहस्थी व अन्त्योदय कार्ड धारकों की सूची, शिकायत पट््िटका प्रदर्शित नहीं पाई गई। इसके अलावा स्टाॅक बोर्ड भी अपडेट नहीं मिला। जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक की रिपोर्ट पर कोटेदार की जमानत राशि रूपए पंाच हजार जब्त करने के आदेश दिए हैं। डीएम ने जिले के सभी कोटेदारों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वे सब कार्ड धारकों की सूची, शिकायत पट््िटका प्रदर्शित करें तथा स्टाॅक बोर्ड अपडेट रखें वरना औचक निरीक्षण में कमियां पाए जाने पर जानबूझकर गुमराह करना व गड़बड़ी मानते हुए कठोर कार्यवाही कर दी जाएगी। डीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि खाद्यान्न वितरण में गड़गड़ करने वाले सुधर जाएं वरना ठीक नहीं होगा। डीएम ने बताया कि आने वाले दिनों खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में बेहतर सुधार देखने को मिलेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






