गोंडा। इटियाथोक ब्लाकक्षेत्र अंतर्गत एक गांव के व्यक्ति ने इटियाथोक पावर हाउस पर तैनात बिजली विभाग के एसएसओ को पत्र देकर कहा है कि उसका पौत्र बिजली विभाग के लापरवाही से बिजली के चपेट में आकर जख्मी हुवा है और उसका इलाज चल रहा है। पत्र देकर पीड़ित के बाबा ने बिजली बिभाग द्वारा उक्त मामले में आवश्यक कार्रवाई किये जाने की मांग की है। क्षेत्र अंतर्गत पक्के जोकाही गांव के रामबिराज शुक्ल ने दिए गए पत्र में कहा है की उनका पौत्र जितेंद्र शुक्ल जो की 15 जून 2018 की शाम को करीब 5 बजे अपने गन्ने के खेत को देखने गया था। गन्ने के खेत में लगे बिजली के पोल पर करंट आ रहा था जिसकी चपेट में आने से उसका पौत्र गंभीर रूप से झुलस गया। बालक के झुलसने पर इसकी सूचना ग्रामीण द्वारा इटियाथोक पावर हाउस को दूरभाष के माध्यम से फौरन दी गई। सूचना के बाद इलाके की बिजली आपूर्ति काट दी गई और उसके पौत्र की जान बच गई। पीड़ित व्यक्ति ने बिजली विभाग के एसएसओ को पत्र देकर इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने का निवेदन किया है। इस बावत इटियाथोक पावर हाउस पर तैनात जेई एसके मौर्य ने बताया की आंधी में तार ढीला होकर पोल के करीब आ गया था जिसपर किसी की नजर नही पड़ी, हवाई करेंट से बालक जख्मी हुवा है। कहा की कागजी कार्रवाई करवाकर इलाज में व्यय रकम विभाग से दिलवाने की कोशिश जारी है। कटरा बाजार थाना क्षेत्र के मगुरही के मजरा अवदान पुरवा में शनिवार की रात करीब 9 बजे घर में बिजली के बोर्ड मे प्लग लगाते समय करेंट लगने से 20 वर्षीय शिवभगवन बेहोस हो गया। आनन फानन मे परिजनों ने उसे सीएचसी पहुचाया, जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






