बहराइच : आमान परिवर्तन के मद्देनजर बहराइच-गोंडा के बीच में मीटरगेज लाइनों को उखाड़कर ब्राडगेज लाइनों को बिछाकर ट्रेनों का संचालन कराने का समय पूरा हो गया। निर्धारित समय अवधि से 16 माह अधिक बीतने के बाद भी ट्रेनों का संचालन अभी सुनिश्चित नही हो पाया है। रेलवे अधिकारी निरीक्षण पर निरीक्षण कर रहे है, लेकिन बहराइच आदर्श रेलवे स्टेशन से गोंडा के लिए ट्रेन कब चलेगी? इसका जवाब किसी के पास नही है। शुक्रवार को भी निरीक्षण के दौरान बहराइच-गोंडा के बीच स्पेशल ट्रेन से स्पीड ट्रायल किया गया। पूर्वोत्तर रेलवे की डीआरएम विजय लक्ष्मी कौशिक, मंडलीय संरक्षा अधिकारी एके जैन के साथ बहराइच रेलवे स्टेशन पहुंची। उन्होंने गोंडा से बहराइच के बीच बिछाई गई ब्राडगेज लाइनों के रेल ज्वाइंटस, प्लेटफार्म पर मिलने वाली यात्री सुविधाओं, फुट ओवर ब्रिज, सी¨लग, सिग्नल सिस्टम, स्टेशनों के बीच कर्व, पुल, पॉइंट्स व क्रॉ¨सग्स, रेलवे लाइन फि¨टग्स, सिग्नल, समपार फाटक और अंडरपास का गहन निरीक्षण किया। 15 दिन के भीतर डीआरएम का ये तीसरी बार निरीक्षण है, लेकिन रेल लाइनों का निरीक्षण कब तक चलेगा और जिलेवासियों को ट्रेन का सफर करने का मौका कब तक मिलेगा इस बात का जवाब किसी के पास नही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






