नवाबगंज बहराइच। थाना क्षेत्र नवाबगंज के अंतर्गत माहे रमजान के आखिरी जुमे की अलविदा की नमाज़ क्षेत्र के सभी मस्जिदों में अदा की गयी। मस्जिदों में जब नमाज के लिए कंधे से कंधा मिलाकर रब्बे कायनात के लिए लोग उर्दू खड़े हुए तो नजारा देखने लायक था। मौजूद लोगों का पहनावा सफेद कुर्ता-पायजामा और टोपी पहने रोजेदारों ने अकीदत के साथ बारगाहे-इलाही में सजदा कर अमन चैन की दुआए मांगी और नम आखो से माहे रमजान को अलविदा कहा। सबसे ज्यादा भीड़ कस्बा नवाबगंज के मस्जिद में रही जहाँ मौलाना ने नमाज अदा कराई। उन्होंने मुल्क में तरक्की और अमन चैन की दुआ की और ऐलान किया की ईद की नमाज़ 16 जून को सुबह 8.30 बजे क्षेत्र के ईदगाहों में होगी। ईद उल फ़ित्र की नमाज से पहले लोगों को क्या क्या करना चाहिए सिलसिलेवार बताया। कस्बा नवाबगंज में नमाजियों की तादाद इतनी थी कि लोगों ने सड़क पर सफे बना कर नमाज़ अदा की। इसी के साथ क्षेत्र की सभी मस्जिदों में थाना प्रभारी निरीक्षक के के यादव के द्वारा मस्जिदों के परिसर में यथावत पुलिस पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज अदा की गई। क्षेत्र में शांतिपूर्वक अलविदा की नमाज अदा की गई नमाज़ के बाद लोग ईद की तैयारी में जुट गये है। ईद के त्यौहार के तैयारी को लेकर स्थानीय क्षेत्रीय बाजारों में ख़रीदारो गुलज़ार शेर बाजार के सभी मार्गों मैं लोगों की चहल-पहल बनी हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






