इटियाथोक ब्लाक में मिशन एक लाख के तहत बनवाये जा रहे शौचालयो के प्रगति को जानने के उद्देश्य से गुरुवार को स्वक्ष भारत मिशन ग्रामीण के डीपीसी अभय प्रताप सिंह रमन ब्लाक मुख्यालय में पहुंचकर कर्मियो के साथ एक जरुरी बैठक की। बैठक में मौजूद समस्त सफाईकर्मीयो और स्वच्छाग्राहीयो को समीक्षा बैठक में डीपीसी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ब्लाक के सम्बंधित ग्रामो में शौचालय निर्माण कार्य तेज गति से करवाने के लिए कहा गया। इनके द्वारा एमआईएस की प्रगति की समीक्षा भी की गई। ब्लाकक्षेत्र में तैनात अधिकारी, कर्मचारी, स्वक्षताग्राही और सफाईकर्मचारी मिशन एक लाख को पूरा करने के लिए भीषण गर्मी में भी संबंधित ग्रामों में जाकर शौचालय के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं। यह कर्मी ग्रामीणों द्वारा बनवाए जा रहे शौचालयों की प्रगति देख रहे हैं और उनको जरुरी निर्देश भी दे रहे है। इसी क्रम में गुरुवार को स्वक्ष भारत मिशन ग्रामीण के डीपीसी अभय प्रताप सिंह रमन ने इटियाथोक ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचकर एक समीक्षा बैठक की और शौचालयो की प्रगति जानी। इस मौके पर एडीओ पंचायत इटियाथोक फूलचंद्र श्रीवास्तव सहित खंडप्रेरक राम जनम वर्मा और कपिल द्विवेदी, स्वच्छाग्राही, सफाईकर्मी मौजूद रहे। डीपीसी ने सभी को निर्देश देते हुए कहा की मिशन एक लाख को मिले लक्ष्य के अनुसार समय पर हरहाल में पूरा करे, इस मामले में कोई भी लापरवाही बर्दास्त नही होगी। बतादे की ब्लाकक्षेत्र अंतर्गत 71 में से 23 ग्राम पंचायतो को यहाँ का लक्ष्य समय पर पूर्ण करना है। मिशन एक लाख के तहत ब्लाक को शौचालय बनवाने का कुल लक्ष्य 6621 मिला है। इन 23 ग्रामो में तैनात कर्मचारी और अधिकारी लोगो के घर घर जाकर प्रगति का जायजा हर दिन ले रहे है। एडीओ पंचायत ने बताया की अयाह, जानकीनगर, बसन्तपुर राजा, इटियाथोक, मैहनौन, मोहनपुर असिधा, पूरेमुसद्ददी, श्रीनगर, पृथ्वीपाल गंज ग्राट, लोहशीश, रमवापुर हरदौपट्टी, पूरेहाडा, नारेमहरीपुर, शिवपुरिया, परसिया बहोरीपुर, पूरेबसलात, अहिरौलिया, विशुनपुर तिवारी, विजयगाढवा, विशुनपुर संगम, ज्ञानापुर, पूरेमहा, बेलभरिया मिलाकर कुल 23 ग्रामो को यह लक्ष्य निर्धारित समय में हरहाल में पूरा करना है। कहा की इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। यहाँ तैनात खंडप्रेरक राम जनम वर्मा और कपिल द्विवेदी ने संयुक्त रूप से बताया की इटियाथोक ब्लाक को जो लक्ष्य मिला है उसे पूरा करने के लिए सफाईकर्मियों, स्वक्षताग्राहियों, ग्राम प्रधान, सीएलटीएस आदि टीम को लगाया गया है। कहा की हम लोग प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन ब्लाक मुख्यालय और जनपद मुख्यालय को भेज रहे है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






