Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, May 25, 2025 3:18:00 PM

वीडियो देखें

भीषण चकवर्ती आंधी तूफान से आसपास के इलाके में भारी तबाही

भीषण चकवर्ती आंधी तूफान से आसपास के इलाके में भारी तबाही

हजारो से अधिक पेड़ व सैकड़ो मकान दर्जनों विधुत पोल हुए धराशाही
कई दर्जन लोगों के टिन सेड छप्पर आंधी में उड़े पक्के मकानों में भी कम्प्पन से शाहेम उठे लोग कई मकानों की दिवालो में आई तरेड़ हुए धरासायि। पूरी रात रुक रुक कर 6राउण्ड में चली विशालकाय हवाओ व बरसात से जनजीवन अस्त बेसत
ग्रामीण लोग भयंकर तबाही रूपी तूफान से सहेम कर परिवार के साथ एक छतो के नीचे बैठकर कोई अनहोनी न हो ईश्वर से अरदास लगाते रहे
आंधी में उड़े टिन सेड सर पैर पर गिरने से क्षेत्र में कई लोग घायल *
राष्टीय मार्ग पर कई पेड़ गिरने से कैसरगंज से फखरपुर के विच दो घण्टे तक लगा रहा भारी भरकम जाम एसओ फखरपुर ने ग्रामीणों की मद्त से रास्ता साफ करवाने में रात भर डटे रहे। संसू, गजाधरपुर (बहराइच)
बुधवार शाम आये अचानक आंधी-तूफान ने क्षेत्र के कई हिस्सों में तबाही मचाई। वही कैसरगंज तहसील क्षेत्र में भारी नुक्सान हुआ है। फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र में हजारो की संख्या में पेड़ धराशाई होने तथा दर्जनों बिजली के खंभे टूटने से पूरे क्षेत्र सहित आसपास के इलाके में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त देखने को मिला। मालूम हो कि बुधवार की शाम लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से आए तूफान व उसके बाद भीषण वारिश व तेज हवाओं से भारी तबाही का मंजर देखने को मिला। सहेर से लेकर ग्रामीण स्तर पर जमकर अपना कहर बरपाया है। फखरपुर ब्लॉक के अंधी में उड़ी टिन से गजाधरपुर निवासी आनन्द पुत्र भुनेश के पैर में टीन गिरने से पैर जख्मी हो गया। इसी मजरे के गोन्द्वरा में गुलफाम मिस्त्री के ऊपर दीवाल गिरने से जख्मी हो गए। और अब्दुल,जमील,सुबराती,के घर पर पेड़ गिरने से घर गिर गया जिसमें लोग घायल हो गए,। मुड़का गांव में कल्लू का मकान गिरने से इनकी बहु जख्मी हो गई इसी गांव में आदि कालो से बना विशाल शिव मंदिर धरासाई हो गया, शेरपुरवा गांव में छोटकोउ पर बिजली पोल गिरने से जख्मी हो गये इसी मजरे में सोहरवा मा चोटिल हो गई। सराय काजी में इरसाद का घर गिरने से दबाकर कमर टूट गई। ,टेंडवा उजार के मजरे निष्ठा में असगर अली व इनके लड़के का घर गिर गया दोनो बाप बेटे दबकर जख्मी हो गए। टेंडवा अल्पीमिस्र में तीर्थराम,सुनील पाठक,के मकान गई गए। अकबरपुर में बदलू अनीस,रफीक,जुम्मन,सतीस,साइड, के घर गिर गए। पुल्ली सिंह पुरवा में,गुल्ले,मोल्हे,टेपरा में अयूब,असगर,ताहिर के घर गिरे,
गजाधरपुर के मजरे बसंता में जमुना प्रसाद,राना, झुररा,इंद्रजीत,के घर पर रखे टिन सेड व पेड़ गिर गए इसी मजरे के मकनी पुरवा में राम राज बाबू राकेश,चेनकुमार के घर गिरे बसंता पूरवा में सावली की दीवाल गिरने से दो बकरिया दबकर मर गई। ढखेरवा के मजरे नत्थू पुर में देर शाम आग लगने से ढल्लू पुत्र बदलू का मकान जलकर राख हो गया 20हजार की सम्पति का नुकसान। कुंडासर जैता पुर मार्ग पर खम्बे टूट कर गिर गये हर गांव ग्राम में हजारो की संख्या में छोटे बड़े पेड़ धराशाई हो गया। वही चौक चौराहो पर दुकानों व मकानों के टीन टप्पर उड़ गए। साथ ही लखनऊ बहराइच हाइवे पर लगे पेड़ व सूतक बोर्ड धराशाई हो गया। जिससे काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। मौके पर पहुचे मय फोर्स के साथ एसओ कपिलदेव चौधरी ने ग्रामीणों की मद्त से पेड़ कटवाकर यातयात बहाल की और पूरी रात डटे रहे
क्षेत्र के आसपास के इलाके में भारी तबाही का मंजर देखने को मिला। वही दूसरी ओर बिजली के डेढ़ दर्जन खंभे बड़ी संख्या में टूटने के चलते चौबीस घंटे बीतने को है लाइट न आने से भीषण गर्मी में से त्राहि-त्राहि मची है। वही फखरपुर विधुत अवर अभियंता विजय तेवारी विधुत व्यवस्था दुरुस्त कराने में टीम के साथ दिन-रात एक किए हैं। उपजिलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया क्षेत्र में हुई तबाही का नुकसान आँकने के लिए राजश्वकर्मचरियो को भेजा गया। दैविय आपदा से हुए नुकसान का आकलन करके हर तरह से मद्त की जायेगी। रिपोर्ट अशर्फी पाठक दैनिक जागरण

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *