दुखद समाचार :बहराइच नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रुबीना रेहान की वालिदा (मां ) और पूर्व पालिका अध्यक्ष हाजी रेहान की सास सरदार अख्तर का आज कानपुर तिकुंवा पुरवा चौराहा डिप्टी पड़ाव स्थित आवास पर इन्तिकाल हो गया उनकी उम्र लगभग 70 वर्ष थी और वह काफी दिनों से बीमार चल रही थी। उनके इन्तिकाल की खबर बहराइच शहर में फैलते ही लोगों में गम की लहर दौड़ गई मां के इन्तिकाल से गमगीन पालिका अध्यक्ष ने ईद के मौके पर शहर में होने वाली साफ सफाई पानी की सप्लाई रोशनी चूना कारी वगैरा वक़्त से जिम्मेदारी के साथ कराय जाने की हिदायत (निर्देश )अपने मातहत अधिकारियों व कर्मचारियों को देने के साथ ही वह अपने परिवार के साथ कानपुर के लिये रवाना हो गई। नगर पालिका परिषद बहराइच की अध्यक्ष रुबीना रेहान की बुजुर्ग मां की तद्फीन आज जुमेरात (ब्रह्स्पतिवार ) को बाद नमाज़ जोहर आबाई कब्रिस्तान कानपुर में होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






