गोंडा। आयुक्त देवीपाटन सुधेश कुमार ओझा ने क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय रोडवेज देवीपाटन मण्डल को देवीपाटन मण्डल मुख्यालय गोण्डा में स्थापित कराने के लिए प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन को पत्र लिखा है। बताते चलें कि नवम्बर 1997 में देवीपाटन मण्डल के गठन के बाद से मण्डल मुख्यालय गोण्डा में समस्त मण्डलीय कार्यालय गोण्डा में ही हैं परन्तु एकमात्र क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज का कार्यालय जनपद बहराइच में किराए के भवन में संचालित हो रहा है। आयुक्त ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को पत्र लिखकर क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय रोडवेज देवीपाटन मण्डल का कार्यालय बहराइच से हटाकर मण्डल मुख्यालय गोण्डा करने का अनुरोध किया है। ज्ञातव्य है कि रोडवेज सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय अपने शासकीय भवन में चल रहा है। इसके अलावा अन्य मण्डलीय कार्यालय गोण्डा में ही स्थापित एवं क्रियाशील है। 15 जून को प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होगी जिला योजना की बैठक
गोंडा। जिला योजना की बैठक आगामी 15 जून को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी देते हुए गोंडा डीएम कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव ने बताया कि जिला योजना की बैठक की अध्यक्षता जनपद के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी द्वारा की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री जिला योजना की बैठक के बाद किसी एक ग्राम पंचायत में ग्राम चैपाल लगाकर विकास कार्यों की समीक्षा व सत्यापन करेगें। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को कार्य योजना व अद्यतन सूचनाओं के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






