आज नानपारा विधायक माधुरी वर्मा के प्रतिनिधि व पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने बिजली विभाग को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जनता को परेशान करेंगे तो हम आपको चैन से नोकरी नही करने देंगे। विभाग की कार्यप्रणाली से सरकार की किरकिरी हो रही है जो अब बर्दाश्त से बाहर है। श्री वर्मा आज तहसील परिसर में विभागो की समीक्षा कर रहे थे। बताते चले कि बीते कई दिनों से बिजली नानपारा में मात्र 10 घंटे भी नही मिल रही थी लोग बिलबिला कर सड़को पर निकलने को उतारू थे। श्री वर्मा ने कहा कि व्यवस्था नही सुधरी तो सूद व्याज सहित विभाग के जिम्मेदारो को भुगतना होगा। इस मौके पर बलहा ब्लॉक से कोई नही मौजूद था जिसपर नाराजगी जाहिर की। साथ ही उपजिलाधिकारी को गेहूं क्रय केंद्रों पर खासकर नवाबगंज पर विशेष नजर रखने की बात कही। इस मौके पर आनंद श्रीवास्तव ने माधोपुर निदोना व शिवपुर मोहरानीय में कई दिनों से नलकूप खराब होने की बात कही,साथ ही वार्ड तीन के सभासद प्रतिनिधि नीरज शर्मा ने शिकायत की कि 19 लोगो को शौभाग्य योजना में निःशुल्क बिजली कनेक्शन विभाग ने आज तक नही दिए। राम सहाय मिश्रा ने शिकायत में कहा कि बढैय्या कला में कई दिन से बिजली तार जर्जर हालत में है। उधर श्री वर्मा ने नलकूप, इंडिया मार्का नल की बलहा ब्लॉक में शून्य व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की साथ ही विकास कार्यो में अब लापरवाही बर्दाश्त से बाहर बताया। उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ यादव ने कहा कि गुरगुट्टा की रोड जो खराब है उसके बारे में एक्सईएन को लिख दिया गया है,बिजली व्यवस्था पर जिलाधिकारी द्वारा स्पस्टीकरण बिजली एक्सईएन से मांगा गया है। उन्होंने मौजूद लोगो से कहा कि समयबद्ध तरीके से कार्य करे साथ ही आईजीआरएस के मामले जी हर सोमवार की ब्रीफ़िंग द्वारा समीक्षा होती है पर सही व समय से निस्तारण के निर्देश दिये। इस मौके पर सीओ विजय प्रकाश सिंह ने राजस्व व पुलिस विभाग में तालमेल सहित तहसील परिसर में वाहन के बेतरतीब खड़े होने की बात कही। अंत मे तहसीलदार घनश्याम द्वारा केंद्र की मोदी सरकार की स्वराज योजना में सात योजनाओं का लाभ चौपाल के माध्यम से देने की जानकारी दी। समीक्षा के समय तमाम विभाग के प्रतिनिधि, अधिकारी व भाजपा के लोग मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






