(रिपोर्ट :रूद्र आदित्य ठाकुर/के.के.मिश्रा) हरदी/महसी/बहराइच ब्यूरो। ऐरिया/बम्भौरी में सत्संग प्रेमी कमला सिंह,,पूर्व सैनिक,,के यहां सत्संग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें श्री उत्तम तिवारी जी महाराज,श्री परशुराम मिश्र,,वैद,,जी और श्री यज्ञनारायण शुक्ल,,जी,श्री वीरेंद्र शुक्ल,महादेव सिंह,अंग्रेज बहादुर सिंह,आदि सैकड़ों सत्संग प्रेमी भक्त गण मौजूद रहे,इस मौके पर खुटेहना पयाग पुर के परम सन्त श्री नागा बाबा आदि मौजूद होकर सत्संग में हिस्सा लिया,जब श्री उत्तम तिवारी जी महाराज,, रामायणी,,जी ने सत्संग में इस समस्या पर गहरी ब्याख्या की जिसमे सत्संग प्रेमी भक्त गण व अपने प्रेम भरी अश्रु धारा नही रोक सके सत्संग में जो अमृत वर्षा हुई रामायणी जी के मुखार बिंद से बताया कि एक पिता के आठ बच्चे है तो वह भूखे नही सोते लेकिन अगर आठ बच्चों के एक पिता है तो उसका पेट नही भरता यह प्रसंग बड़ा ही मार्मिक इस तरह रामायणी जी के सत्संग की महिमा का वर्णन बड़ा ही महत्व पूर्ण है सत्संग के इच्छुक सत्संग प्रेमी भक्तो हेतु रामायणी जी ने अपने मुखारविंद से अपना परिचय बताया जो इस प्रकार हैं वैसे तिवारी जी परिचय के मोहताज नही है
उत्तम तिवारी जी महाराज,,रामायणी,,
पता.शिवगढ़ सिकन्दर पुर महसी बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






