लहरपुर। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक हर जगह नजारा एक जैसा ही देखने को मिल रहा है तभी तो नहीं थम रही है ओवरलोडिंग गाड़ियों का आवाजाही। हाईवे पर होने वाले ज्यादातर एक्सीडेंटो में इन ओवरलोडिंग गाड़ियों की अहम भूमिका पिछले 8 महीनों से लगातार देखने को मिल रही है। अवैध रूप से संचालित कारोबारों में भी इस तरह ओवरलोडिंग का सिस्टम देखने को मिला इसी को देखते हुए क्षेत्राधिकारी ने सुबह-सुबह ही बैरिकेटिंग कर चेकिंग चलवाई जिसमें सैकड़ों गाड़ियों की परमिट इंश्योरेंस पोलूशन लाइसेंस आर. सी जैसे गाड़ी से संबंधित डाक्यूमेंट्स चेक करते हुए कार्रवाई की ग्ई। स्थानीय लोग भी क्षेत्राधिकारी के कार्यों से काफी खुश नजर आए
क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार सुबह से ही ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर ताबड़ तोड़ कार्यवाही की गई। जिसमें सैकड़ों गाड़ियों की चेकिंग की गई उनमें 19 बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली व 6 मौरंग लदी ट्रक सीज की गयी। जिनमें रामदयाल-शाकलीपुर, रज़ी अहमद-बागवानी टोला, शमीउद्दीन-नया कटरा, शब्दुल्ला-बहलोलपुर उस्मान खान-नबीनगर के साथ अन्य 21 लोग और भी हैं। मंगलवार को प्रातः 5 बजे से क्षेत्राधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह के नेतृत्व में कोतवाली लहरपुर व तालगांव क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों पर अभियान चलाकर शिकंजा कसा गया। जबरदस्त कार्यवाही करते हुए दोनों कोतवाली क्षेत्रो में 19 ओवर लोड बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली और 6 ओवरलोड मौरंग लदी ट्रक सीज किया गया। अखंड प्रताप सिंह ने बताया
क्षेत्राधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कोतवाली लहरपुर,तालगांव और थाना मानपुर पूरे सर्किल में ओवरलोड वाहनों,अवैध कच्ची शराब और अवैध खनन आदि के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अवैध कार्य कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






