बाबागंज स्थानीय कस्बे के नर्सिंग होम के सामने वाइस चेयरमैन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कांग्रेस पार्टी देबी पाटन मंडल डा0 ए एम सिद्दीकी द्वारा रबिवार शाम रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में रोजेदार मुस्लिम एवं हिन्दू भाइयों ने हिस्सा लेकर आपसी सौहार्द व मुल्क में अमन चैन लिए अल्लाहताला से दुआऐं मांगी। रोजा इफ्तार पार्टी के आयोजक डॉ ए एम सिद्दीकी ने कहा कि यह आयोजन उन्होंने रोजदारो की खिदमत के लिए किया है। उन्होंने कहा कि रमजान शरीफ का महीना बरकतों का महीना है इस माह में रोजा रख कर,नमाज पढ़ना, जकात देना साथ ही समाज के दबे कुचले लोगों की मदद करना चाहिए। इस दौरान रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए रोजदारो तथा क्षेत्र के अन्य धर्मावलंबियों में मिल जुलकर समाज व देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआएं मांगी। इस अवसर पर चंद्रशेखर आजाद अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी,कलाम खां अध्यक्ष अल्पसंख्यक सेल, बिनय सिंह महासचिव, कज्जन खां पूर्व अध्यक्ष, बिजय पोरवाल महासचिव,पूर्व ब्लाक प्रमुख मो रफी,हरीश चन्द्र, प्रधान संघ अध्यक्ष हरीश बर्मा, ग्राम प्रधान चंद्र प्रकाशमिश्र,इसरार अहमद, जुगनू खान, छेदा खान, सहित कई लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






