बेलसर ( गोण्डा) विवादित भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य के विरुद्ध ऑनलाइन शिकायत में सीओ तरबगंज ने बिना मौके पर जांच किये हुए निर्माण न होने की अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी। जबकि विवादित भूमि पर दबंग अपने हौसले बुलंद कर निर्माण धड़ल्ले से करा
रहे है। जिससे शिकायतकर्ता काफी क्षुब्ध है। मामला विकास खंड बेलसर कार्यालय परिसर व इसके दक्षिण सटे भूखंड का है। जिसमे शिकायतकर्ता शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि इस जमीन का मुकदमा न्यायालय में चल रहा है लेकिन ब्लाक प्रमुख बेलसर प्रतिनिधि व ग्राम प्रधान बेलसर सरीखे छुट भैया नेताओं के दबंगई के चलते क्रमशः विकास खण्ड, तहसील व जिला प्रशासन कोई कार्यवाही करने से कतरा रहा है। जिससे दबंग सरकारी बजट व मशीनरी का प्रयोग करके विवादित भूमि पर निर्माण कार्य करा रहे हैं। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के जनता दरबार में व मुख्यमंत्री के समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पर ऑनलाइन की गई थी जिसमे पहले तो निर्माण कार्य रोक दिया गया था। लेकिन 6 जून से दबंगो के द्वारा दोबारा निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है जो निरंतर चल रहा है। इसकी शिकायत 7 जून को ऑनलाइन फिर की गई जिसमें सीओ तरबगंज कृष्णचन्द्र सिंह ने रिपोर्ट देते हुए यह कह दिया कि निर्माण कार्य हो ही नही रहा। शिकायतकर्ता श्री शुक्ल ने बताया कि रिपोर्ट देखकर ऐसा लग रहा है कि शिकायतें करना केवल कागजी कार्यवाही बन कर रह गयी है। जबकि विवादित भूमि पर वर्ष 2012 में बनी दीवार को 6 जून को पहले गिराया गया है और अब पिलर खड़े करके उसी विवादित स्थल पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रशासन की उदासीनता और गलत रिपोर्ट देने के चलते शिकायतकर्ता काफी आहत है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






