कैबिनेट मन्त्री ने पक्की सड़क दो सौ सौचालय 60आवास 80%नम्बर लाने वाले छात्रों को एक हजार रुपए का चेक दिया। अन्य सात योजनाए जो भारत सरकार द्वारा संचलित सभी के विषय मे लोगो को अवगत कराया। संसू,गजाधरपुर (बहराइच )ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत विकास खंड फखरपुर के ग्राम अकबरपुर में शुक्रवार रात्रि को कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए केंद्र व उत्तर प्रदेश द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा ग्रामीणों
से उनकी समस्याओं के बारे में भी पूॅछा। कैबिनेट मन्त्री ने उज्ज्वला योजना,प्रधानमन्त्री जनधन योजना,मिशन इन्द्र धनुष,सौभाग्य योजना,प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति योजना,प्रधानमन्त्री जीवन सुरक्षा योजना आदि के बारे मे विस्तार से ग्रामीणो को जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे जानकारी भी ली। ग्रामीणों ने बताया कि अपात्रो को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है जबकि पात्र योजनाओं के लाभ से वंचित है। इस पर कैबिनेट मन्त्री ने खंड विकास अधिकारी तेजवंत सिंह को जांच कराने के निर्देश दिये। ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक पात्रो को शौचालय भी नहीं मिल पाया है। गांव से बाहर जाने वाले के लिए पक्की सड़क नहीं है जिसपर मंत्री जी ने पक्का मार्ग बनवाए जाने की बात स्वीकारी और जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह को निर्देशित किया। इस मौके पर लोगो द्वारा सौचालय आवास की मांग की जिसपर खण्डविकास अधिकारी से आख्या मांगी तो उन्होंने बताया कुछ लोगो के पैतीस आवास व सौचालय बन चुके है और 60 आवास 200सौचालय जल्द ही दिए जाएंगे गांव निवासी उमाशंकर शुक्ला ने बदहाल बिजली बेवस्था की बात रखी जिसपर एसडीओ व जे ई को तलब किया तो उन्होंने क्षमता से अधिक ट्रांस्फार्मर की खराबी का कारण बताया और जल्द से जल्द बड़ा ट्रांस्फार्मर लगवाए जाने को कहा इस मौके पर जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह,तहशीलदार,धीरज श्रीवस्तव, खण्डविकास अधिकारी तेजवंत सिंह,बिजली विभाग से एसडीओ योगेंद्र यादव, जे ई विजय तेवारी, पशुचिकित्सक फखरपुर,अनिलपाल, मण्डल अध्यक्ष लल्लूराम शुक्ला,मंत्री पुत्र गौरव वर्मा पीआरओ कौशलेंद्र विक्रम सिंह, मुकेश वर्मा विनय उपाध्या, प्रदीप पाण्डे उमाशंकर शुक्ला,सुमन,पुत्ती सिंह,अवधेस,अमरेश पांडेय, यसवंत चेतराम मोर्या प्रमोद शुक्ला सिंह,रामराज,रामदीप, दिलीप,भगत उपाध्या, फखरपुर थाना एसओ कपिलदेव चौधरी बौडी एसओ आरपी सोनकर सहित हजारो लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। रिपोर्टर अशर्फी पाठक,,✍
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






