श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री सभाराज द्वारा अपराध के रोकथाम एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री रबीन्द्र सिंह व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय श्री विजय प्रकाश सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 09.06.2018 को थाना क्षेत्र के गूढ चौराहे के पास से शातिर वाहन लुटेरे चोरी के वाहन के साथ मय तमंचा कारतूस व चरस के साथ अभियुक्तगण 1.सुशील भार्गव पुत्र राधेश्याम भार्गव पंडित पुरवा दा0 मिर्जापुरवा थाना धौरहरा जनपद खीरी 2.सुरेश भार्गव पुत्र मौजीलाल निवासी पंडित पुरवा दा0 मिर्जापुरवा थाना धौरहरा जनपद खीरी से एक अदद तमंचा देशी व दो अदद कारतूस जिन्दा व एक अदद मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन नं0 UP31AH-1694व चेचिस न0MBLHA10A3EHD19262 व इंजन नं0 HA10ELEHD50787 बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 182 /18 धारा 8/20 NDPS Act बनाम सुशील भार्गव पुत्र राधेश्याम भार्गव पता उपरोक्त व मु0अ0सं0 183/18 धारा 3/25 A.Act बनाम सुरेश भार्गव पुत्र मौजीलाल पता उपरोक्त पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
1.सुशील भार्गव पुत्र राधेश्याम भार्गव पंडित पुरवा दा0 मिर्जापुरवा थाना धौरहरा जनपद खीरी
2.सुरेश भार्गव पुत्र मौजीलाल निवासी पंडित पुरवा दा0 मिर्जापुरवा थाना धौरहरा जनपद खीरी
गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार सिंह थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
2. उ0नि0 अशोक सिंह थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
3. उ0नि0 उमाकान्त मिश्रा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
4. का0 अमित मौर्या थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
5. का0 अरूण कुमार सिंह थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
6. का0 पवन यादव थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






