( रिपोर्ट : शादाब हुसैन ) प्रदेश भर की जनता जिस भाजपा मुख्यालय में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत समस्याओं के समाधान की आस लिए पहुंचती है, वही भाजपा मुख्यालय इन दिनों बिजली-पानी की किल्लत का शिकार है। प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को आधे दिन से ज्यादा बिजली गुल रही। सुबह से दोपहर 2 बजे तक तीन-चार घंटे इनवर्टर और जनरेटर पर बिजली आपूर्ति के बाद जब जनरेटर हांफ गया तो दफ्तर के अलग-अलग कमरों में लगे एसी ने भी काम करना बंद कर दिया। तेज गर्मी में कार्यकर्ता, पदाधिकारी और कर्मचारी परेशान होते रहे। सुबह बरसात के बाद दोपहर में गर्मी बढ़ने के साथ भाजपा मुख्यालय में पानी की भी किल्लत हो गई। आगंतुकों के लिए चाय बनाने तक को पानी नहीं था। स्टोर में रखी पानी की बोतलें खत्म होने के बाद कर्मचारियों ने पानी पिलाने तक से हाथ खड़े कर दिए। सत्तारूढ़ दल के प्रदेश मुख्यालय में इस तरह बिजली-पानी की किल्लत से जहां आगंतुक हैरान थे, वहीं पार्टी पदाधिकारी भी नजरें चुराते रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






