मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर रिश्वत लेने का आरोप लगाने वाला अभिषेक गुप्ता देर शाम अपने आरोप से मुकर गया। उसने लिखित माफीनामा में हस्ताक्षर करते हुए प्रमुख सचिव पर लगाए गए अपने आरोप वापस ले लिए। माफीनामा अभिषेक के नाना ओम प्रकाश गुप्ता की ओर से दिया गया है। माफीनामा में अभिषेक के नाना ने उसकी मानसिक स्थित ठीक न होने का हवाला दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे नाती ने एक करोड़ का लोन ले रखा है। जिसकी एक लाख रुपए महीना किस्त आ रही है। हरदोई रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने की जमीन को विनिमय करने की पत्रावली शासन की ओर से निरस्त होने की वजह से अभिषेक की मानसिक स्थित खराब हो गई। इसी बौखलाहट में उसने प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर पत्रावली पास कराने के लिए 25 लाख रुपए मांगने का गलत आरोप लगा दिया। गौरतलब है कि अभिषेक ने 18 मई को राज्यपाल को ई-मेल भेजकर शिकायत की थी। इसमें उसने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर 25 लाख रुपये रिश्वत मांगने का सनसनीखेज आरोप लगाया था। राज्यपाल ने अभिषेक की शिकायत पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उसकी मदद के लिए कहा था। वहीं, गुरुवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित ने अभिषेक के खिलाफ भाजपा नेताओं का नाम लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात अधिकारियों पर अनुचित काम करने का दबाव बनाने के आरोप में हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी। इस मामले में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस ने पूछताछ के लिए अभिषक को हिरासत में लिया था। देर शाम तक पुलिस हिरासत में रहने के बाद अभिषेक ने अपने आरोप वापस ले लिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






