लहरपुर सीतापुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश है कि जला ट्रांसफार्मर व आये दिन खराब व जर्जर हो रहे ट्रान्सफार्मर को 24 घण्टे में बदला जाए लेकिन विधुत विभाग ने एक नगर लहरपुर में विगत महीनों से से अधिक समय से 132 kv ट्रान्सफार्मर व आये दिन खराब हो रहे को न बदल कर हर बार उसी की मरम्मत विधुत विभाग लहरपुर के कर्मचारी करा देते हैं लहरपुर विधुत विभाग सबसे भृष्ट हिने की वजह से प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा हैं। जिससे नगर के कई लोगों ने भेदभाव का आरोप भी लगाया हैं जहां एक तरफ मुस्लिम समुदाय के लोगों में पाक महीना रमज़ान शरीफ चल रहा है नगर वासियों के आरोप है कि रमज़ान शुरू होते ही बिजली विभाग मनमानी पर उतारू है आये दिन 132 kv के ट्रांसफार्मर की खराबी बता दिन भर कड़ी धूप में बे वजह बिजली काट ली जाती है इस कड़ी व जलजालाती धूप में रोज़ेदार जाए तो कहाँ जाए इस साल उमस भरी गर्मी से निजात मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। आये दिन खराब हो रहे 132 kv ट्रान्सफार्मर को बदलने के लिए नगरवासियों ने कई बार विधुत विभाग के अधिकारियों से ट्रांसफार्मर को बदलने की शिकायत भी की लेकिन किसी भी अधिकारी ने संज्ञान में नही लिया इस सिलसिले में महिलाओं ने बताया कि हम लोग ऐसे ही काफी गरीब हैं साहब कुछ महिलाओं ने यह भी बताया कि तार टूट जाता है शिकायत भी कराई जाती है जब लहरपुर बिजली विभाग से कोई भी कर्मचारी आता है तो पहले पैसा दो तब यह काम करूंगा नहीं तो यह ऐसे ही खराब पड़ा राजेगा जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश है कि अगर कोई ट्रांसफार्मर जल जाये या जर्जर हो गए फिन खराब हो तो उसे 24 घण्टे में बदला जाए। लेकिन विधुत विभाग सीतापुर से लगाकर के लहरपुर तक कर्मचारी अपनी जेब भरने में मस्त है घूसखोरी कर विधुत विभाग मुख्यमंत्री के आदेशों की खुले आम धज्जियां उड़ाकर सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहा है। जब इस सम्बंध में एसडीओ लहरपुर व जे0ई0 से कई बार संपर्क साधा गया तो तो उनका जवाब था कि आपकी आवाज नहीं आ रही है फोन काटकर फिर उनसे संपर्क करने के लिए कई बार फोन किया लेकिन उनका नम्बर बिजी ही बताता रहा। अब देखना यह है विधुत विभाग कब तक उत्तर प्रदेश शासन के आदेश की धज्जियां उड़ाता है व मज़ाक बनाता है इस समय हर विभाग शासन की किरकिरी करने में लगा हुआ है जनता भेदभाव का आरोप लगाती नज़र आ रही है जनता सवाल कर पूछ रही है सबका साथ सबका विकास का दावा करने वाली सरकार इस माह रमज़ान में अब 24 घण्टे बिजली उपलब्ध करा सकेगी या फिर नही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






