बहराइच 07 जून। नीति आयोग द्वारा चयनित आकाक्षांत्मक जनपद में कृषि कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषकों के कृषि आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से उद्यान विभाग द्वारा विकास खण्ड शिवपुर अन्तर्गत ग्राम नकाही में 100 कृषकों का एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ अतिथि विधायक, नानपारा के प्रतिनिधि पूर्व विधायक दिलीप वर्मा द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
श्री वर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी आकांक्षात्मक जनपदों की सूची में प्रदेश के अति पिछड़े जनपदों में बहराइच का नाम भी सम्मिलित है। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि कृषि कल्याण अभियान अन्तर्गत जनपद के 25 गाॅवों में नकाही भी शामिल है। जो बड़े गर्व की बात है। इसके लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी का हम सभी आभारी हैं। उन्होंने कहा कि अभियान अन्तर्गत गाॅव का चैमुखी विकास कर आत्मस्वावलम्बी बनाया जायेगा तथा किसानों को कृषि से दोगुनी आय का रास्ता बताया जायेगा। उन्होंने अपील की कि किसान भाई कृषि विविधीकरण खाद्यान्न फसलों के साथ-साथ शाकभाजी, फल-फूल, पशुपालन, मछली पालन आदि अपनाकर अपनी आय को दोगुना करें।
विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष धनश्याम सिंह द्वारा कृषकों को विभागों से सहयोग का आहवान किया जिससे ग्राम का चहुमुखी विकास कराया जा सके और जनपद में ग्राम नकाही का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा जाये। उन्होंने बताया कि कृषि में नवीनतम् तकनीकी अपनाकर ही किसानों की आय दोगुनी की जा सकती है। जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित औद्यानिक विकास योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उद्यान विभाग द्वारा कृषकों के कल्याण हेतु राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत फल, फूल, शाकभाजी/मसाला और संरक्षित खेती के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। भारत/उत्तर प्रदेश सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत लघु सीमान्त किसानों को 90 प्रतिशत एवं अन्य किसानों 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। कृषक भाई सरकार की कृषक पारदर्शी महत्वकांक्षी योजना में अधिक से अधिक पंजीकरण कराकर अधिक से अधिक लाभ उठायें। कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयक डाॅ ओपी वर्मा ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द द्वारा कृषकों को मिनी किट एवं प्रदर्शन आदि के कार्यक्रम कराये जायंेगे तथा किसानों को घर बैठे खेती की नवीनतम् तकनीक की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। कृषि रक्षा अधिकारी आर0डी0 वर्मा ने फसलों में लगने वाली विभिन्न कीट-व्याधियों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग की तमाम कल्याणकारी योजनाओं का संचालन इस गाॅव में कराया जायेगा। वैज्ञानिक डाॅ0 रेनू आर्या व डाॅ0 शेर सिंह ने किसानांे की आय दोगुनी करने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।
इसके अलावा पशु चिकित्साधिकारी डाॅ आरबी यादव द्वारा पशुओं की सामयिक देख-भाल व टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। योजना प्रभारी, उद्यान विभाग आरके वर्मा ने बताया कि किसान भाई बिना लागत के ही नवीनतम् कृषि तकनीक अपनाकर अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं जैसे उपयुक्त भूमि का चयन, सिंचाई प्रबंधन, संतुलित उर्वरक का प्रयोग व अनावश्यक कृषि रक्षा रसायनों का प्रयोग न कर व कृषि में विविधीकरण अपना कर ही आय दोगुनी की जा सकती है। प्रशिक्षण में पधारे सभी कृषकों को उद्यान विभाग द्वारा पाॅच-पाॅच फलदार पौधों तथा प्रशिक्षण किट आदि का वितरण मुख्य अतिथि/विशिष्ट अतिथि व अन्य अधिकारीगणों द्वारा किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






