(रिपोर्ट -रूद्र आदित्य ठाकुर)
बहराइच 07 जून। विकास खण्ड शिवपुर अन्तर्गत ग्राम रामपुर धोबियाहार में टीकाकरण के उपरान्त बच्ची की मौत के सम्बन्ध में आ रही खबरों का त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय को तत्काल मौका मुआयना कर जाॅच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएमओ डा. पाण्डेय ने ग्राम का भ्रमण किया और जाॅच आख्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि ‘‘नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत 06 जून 2018 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर बहराइच अन्तर्गत ग्राम रामपुर धोबियाहार में श्रीमती कोमल गुप्ता एएनएम द्वारा 12 बच्चों का टीकाकरण कार्य किया गया। 07 जून को प्रातः सूचना प्राप्त हुई कि गांव में बेबी रूकसार उर्फ हनी पुत्री मो. अहमद उम्र लगभग ढाई माह, की मृत्यु हो गयी तथा कुछ बच्चे बुखार से पीड़ित हैं। सीएमओ ने बताया कि यह जानकारी होने पर सम्बन्धित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. नलिन राजा को चिकित्सीय टीम के साथ गांव में जाने के लिए निर्देशित किया गया, इसके साथ ही जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजित चन्द्रा तथा डब्लूएचओ के एसएमओ डा. हरिशंकर के साथ मैं स्वयं स्थिति का जायज़ा लेने के लिए उक्त गांव पहुंचा। वहां पर उपस्थित ग्राम प्रधान माधवराम वर्मा व अन्य ग्रामवासियों तथा एएनएम व आशा के साथ वार्ता कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि बच्ची को टीका लगने के उपरान्त शाम को बच्ची के माता पिता में आपसी विवाद हुआ। जिसके कारण मां बच्ची का उचित देखभाल नहीं कर सकी, जो मृत्यु का कारण हो सकता है। इसके अतिरिक्त शेष बच्चे सामान्य व स्वस्थ्य हैं। अपनी जाॅच आख्या में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि मृत्यु का वास्तविक कारण जानने के लिए शव परीक्षण कराया जा रहा है। उक्त एएनएम श्रीमती कोमल गुप्ता को निर्देशित किया गया है कि वे अग्रिम आदेश तक टीकाकरण कार्य नहीं करेंगी एवं सावधानी बरतने हेतु जिस वैक्सीन वायल से टीका लगाया गया था उसका प्रयोग न किया जाय। इसके साथ ही ग्राम प्रधान के अनुरोध पर एएनएम कोमल गुप्ता का स्थानान्तरण कर दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






