(रिपोर्ट -रूद्र आदित्य ठाकुर) बहराइच 06 जून। अधि.अधि. नगर पालिका परिषद, बहराइच ने बताया कि जनपद अन्तर्गत नगर पालिका द्वारा शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। खाद्य एवं सफाई निरीक्षक तथा डिस्ट्रिक प्रोग्राम मैनेजर द्वारा किये गये निरीक्षण मंे पाया गया कि वार्डों में कई लाभार्थियों द्वारा शौचालय की धनराशि प्राप्त करने के उपरान्त भी शौचालय निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं कराया गया है। इस सम्बन्ध में अधि.अधि. नगर पालिका द्वारा ऐसे 28 लाभार्थियों को रिकवरी/वसूली पत्र दिया गया व लगभग 700 लाभार्थियों को वसूली पत्र दिया जायेगा। उन्हांेने कहा कि आवेदन करने वाले लाभार्थियों द्वारा शौचालय निर्माण न कराये जाने पर लाभार्थियों के विरूद्ध नगर पालिका अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। उन्हांेने लाभार्थियों से अपील की है कि शौचालय निर्माण कराकर उनका प्रयोग करना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






