उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक कलियुगी बेटे ने पिता-पुत्र के रिश्ते को तार-तार कर दिया. वारदात रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा नगर के श्रीनाथ बाबा चौराहा क्षेत्र में किया गया है. महज दो सौ रुपये के विवाद को लेकर एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को कथित रूप से लाठियों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया.अपर पुलिस अधीक्षक विक्रांत के अनुसार रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा नगर के श्रीनाथ बाबा चौराहा के समीप गौरीशंकर राजभर (68) का सोमवार रात अपने बेटे त्रिलोकी से दो सौ रुपये को लेकर विवाद हो गया. इसी विवाद में हाट टॉक करते-करते गुस्से में त्रिलोकी ने अपने पिता पर कान के पास डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिया.बुजुर्ग होने के कारण वे विरोध नहीं कर पाए और उनकी मौत हो गई. इस मामले में गौरीशंकर के दूसरे बेटे अर्जुन ने त्रिलोकी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. घटना के बाद से त्रिलोकी फरार है. स्थानीय पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






