अपराध एवं अपराधियों तथा मुकदमें वंछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिये गये कडे दिशा निर्देश श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सभाराज द्वारा दिये गये थे जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री रविन्द कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी महोदय श्री विजय प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में श्री विनोद अग्निहोत्री प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा के निर्देशन में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 02.06.2018 को पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 291/18 धारा 147/323/307 भादवि0 में प्रकाश में आये अभियुक्त को मुखबीर खास से सूचना मिली कि अभियुक्त मोहम्मद मुख्तार पुत्र मोहम्मद दिलदार निवासी भग्गापुरवा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच स्टेशन रोड पर मौजूद है कही भागने की फिराक में है मुखबीर इशारा करके चला गया अभियुक्त उपरोक्त को समय करीब 10.30 बजे स्टेशन रोड से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया। नाम पता अभियुक्तः-
1. मोहम्मद मुख्तार पुत्र मोहम्मद दिलदार निवासी भग्गापुरवा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। बरामदगीः-
एक अदद लोहे की राड
गिरफ्तारी टीम का विवरणः-
1.उ0नि0 श्री श्रीप्रकाश तिपाठी थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। 2. आरक्षी जय शंकर पाठक 3. आरक्षी अशोक कुमार 4. आरक्षी अनुज कुमार राय थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






