आज दिनांक 02.06.2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सभा राज जनपद बहराइच के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्री अजय प्रताप अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं श्री दिनेश कुमार शर्मा क्षेत्राधिकारी कैसरगंज जनपद बहराइच के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष फखरपुर श्री कपिल देव चौधरी के मय फ़ोर्स द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर ग्राम मरौचा बौडी मोड़ से मुकदमा अपराध संख्या 98/18 धारा 380/411 IPC से संबंधित अभियुक्त 1. सुभाष पाठक पुत्र ओमकारनाथ पाठक नि0 मरौचा थाना फखरपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम का विवरण
1- SO कपिल देव चौधरी थाना फखरपुर
2- SI श्री अवध राज प्रसाद
3- का0 अतिउल्लाह
4- का0 आशुतोष पासवान
बरामद सामान का विवरण
1- 03 अदद घण्टा
2- 01 अदद छोटा पत्थर का सालिकराम भगवान
3- 01 अदद एंपलीफायर
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






