कानपुर में टेलीविजन अभिनेता राजा चौधरी ने नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया. घटना बिठूर क्षेत्र में स्थित नानारॉव स्मारक की है. जहां भोजपुरी फिल्म ‘संगम रिश्तों का’ की शूटिंग चल रही थी. इसी दौरान बिग बॉस फेम राजा चौधरी शराब के नशे में धुत होकर आ गए और शूटिंग यूनिट के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया. जब यूनिट के सदस्यों ने इसका विरोध किया तो चौधरी ने कैमरामैन के अलावा कई लोगों से मारपीट की. जिसके बाद फिल्म प्रोड्यूसर ने मामले की शिकायत बिठूर पुलिस से की. मौके पर पहुंची पुलिस नशे में धुत एक्टर को उठाकर थाने ले आई.थाने में भी राजा चौधरी घूम-घूम कर पुलिसवालो को गालियां देता रहा. जिसके बाद पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए स्थानीय सीएससी में भेजा. यहां पर शराब पीकर होश खो चुके अभिनेता राजा चौधरी ने डॉक्टरों के साथ अभद्रता की. विरोध करने पर उसने स्वास्थ्यकर्मियों से भी मारपीट और गाली गलौच की. इस दौरान पुलिस खामोश तमाशा देखती रही.मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस एक्टर की बदतमीजी और गालियों को झेलती रही. वहीं पुलिस के अधिकारी मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. एसपी (कानपुर वेस्ट) संजीव सुमन ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. अभिनेता शराब के नशे में था. जिसकी शिकायत प्रोड्यूसर ने पुलिस से की है. पुलिस जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






