(रिपोर्ट : शादाब हुसैन ) सीबीआई जांच से लेकर विभागीय कार्यवाही वालें डाक्टरों को भी मिली CMO की पोस्टिंग। स्वस्थ्य विभाग में ईमानदार डॉक्टर हाशिये पर… मामला पंहुचा मुख्यमंत्री कार्यालय
मुख्यमंत्री ने जनता दरबार में आये शिकायती पत्र पर दिये जांच के आदेश…जल्द हो सकती है स्वस्थ्य विभाग के लापरवाह अधिकारियों और डाक्टरों पर कार्यवाही…CBI जांच आरोपी को भी बनाया गया CMO…राजकुमार CMO मेरठ, राम प्रवेश रावत CMO शाहजहांपुर, विजय शंकर राय CMO मिर्ज़ापुर की हुईं थी पोस्टिंग…तीनो पर चल रही है CBI जाँच…नियम को अनदेखी कर इनकी हुई पोस्टिग…विनीत शुक्ला CMO बरेली, आशाराम CMO बदायूं… ओपी सिंह CMO जौनपुर, क्षमाशंकर पाण्डेय CMO महाराजगंज… जवाहर लाल मौर्या CMO बस्ती, जावेद अहमद CMO हरदोई… अशोक गुप्ता CMO फैजाबाद के पद पर हुई है पोस्टिंग। इन सातों डॉक्विटरों पर चल रही है विभागीय कार्यवाही। फिर भी मिली है पोस्टिंग।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






