श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री सभाराज द्वारा अपराध के रोकथाम एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री रबीन्द्र सिंह व श्रीमान पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री विजय प्रकाश सिंह के निर्देशन व के0के0 यादव के कुशल नेतृत्व में दिनांक 24 मई 2018 को थाना नवाबगंज में सालिकराम यादव पुत्र विपतराम ग्राम पचकड़ी रंजीतबोझा थाना रूपहिडीहा जनपद बहराइच की मोटरसाइकिल कल्पीपारा बाजार से चोरी हो गयी थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर आवेदक की तहरीर पर मु०अ०स० 61/18 धारा 379 ipc पंजीकृत किया गया था। जिसके सम्बन्ध मे थाने पर टीम गठित कर मो0सा0 व अभि0 की तलाश की जा रही थी। कल दिनाक 29.05.2018 को मुखबीर की खास सूचना से भटपुरवा नहर पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान अभि0 कृष्णा यादव उर्फ़ बुढ़ऊ पुत्र लाला यादव थाना हलकरपुरवा थाना कमदी जिला बाके राष्ट नेपाल को मय चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया। गिरफ़्तारी टीम। 1- उप0नि0 सुनील कुमार तिवारी
2- का० अनिल साहनी। 3-का० रिजवान अहमद। 4 का0 सन्तोष यादव। बरामद की गई मोटरसाइकिल
1-हीरो पैसन प्रो काली रंग गाड़ी नंबर यूपी 40 w 4324
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






